गिरडीह, नवम्बर 7 -- सरिया। सरिया ठाकुरबाड़ी टोला स्थित ठाकुरबाड़ी राधाकृष्ण मंदिर के महंत अर्जुन दास 90 की गुरुवार को मंदिर परिसर में बने कुआं में गिरने से मौत ही गई। वे 15 वर्ष की आयु से मंदिर परिसर में सेवा कार्य करते आ रहे थे। मृतक के पुत्र सुरेश पांडेय ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि मेरे पिता की उम्र 90 वर्ष के करीब हो चुकी थी जिससे उन्हें देखने में दिक्कत होती थी। वे धूप लेने के मकसद से कुआं पर बैठे व लड़खड़ा गए जिससे कुएं में गिर पड़े। उन्हें कुएं से निकालने के बाद हमलोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसलिए हम परिजनों को शव को सनातनी परम्परा से अंतिम संस्कार के लिए बनारस ले जाने की इजाजत दी जाये। इधर, महंत के निधन की सूचना पर सरिया बाजार और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके अंतिम दर्शन को लेक...