मथुरा, सितम्बर 13 -- राधाकुंड। कस्बे में रामलीला महोत्सव का आयोजन 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा। इसके कलाकारों ने पूर्वाभ्यास पूरे कर लिए हैं। इसमें राम जन्म, राम बारात, सुलोचना सती, लक्ष्मण शक्ति, दशहरा मेला आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके सभी कलाकारों का चयन पूर्ण हो चुका है। शुभारंभ पर शाम छह बजे हनुमान मंदिर से रामलीला मैदान तक गणेश शोभायात्रा निकलेगी। यहां ध्वज पूजन से रामलीला महोत्सव शुरु होगा। 17 सितंबर को मुकुट पूजन, 18 को शिव पार्वती विवाह, 19 को नारद मोह लीला, 20 को श्रवण लीला, 21 को श्रीराम जन्म, 22 को नामकरण, 30 को सीता स्वयंवर, 24 को श्रीराम बारात, 25 को वनवास, केवट संवाद, दशरथ मरण, 26 को भरत कैकई संवाद, निषाद लीला, चित्रकूट गमन, 27 को साधु लीला, सूपर्नखा अंगभंग, खरदूषण वध, मारीच वध, सीता हरण, जटायु मोक्ष, 28 को शबरी मिलन, सुग्...