मथुरा, अगस्त 4 -- बरसाना। पिछले दिनों राधाकुंड में एक वैष्णव साधक की हत्या और लूटपाट की घटना का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। इस पर संत समाज ने पुलिस प्रशासन की सराहना कर आभार जताया है। वहीं मृत साधक की आत्मशांति की प्रार्थना की है। सोमवार को संत विनोद बाबा के आश्रम में राधाकुंड एवं गोवर्धन के संत पहुंचे। उन्होंने यहां चर्चा में कहा कि राधाकुंड में हत्यारों ने आश्रम में घुसकर वैष्णव साधक विनोद कुमार पांडे की हत्या कर दी थी। इस नृशंस घटना से संत चिंतित थे, लेकिन पुलिस ने घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, वह सराहनीय है। संत विनोद बाबा ने कहा कि साधु संत समाज की रीढ़ होते हैं। इसलिए साधु की रक्षा होनी चाहिए। तीर्थ आश्रम गोवर्धन के महंत स्वामी मधुसूदन ने कहा कि सरकार को संतों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। साधु के द...