मथुरा, सितम्बर 1 -- कस्बे में राधाष्टमी पर चहुं ओर राधारानी के जन्मोत्सव का उल्लास दिखा। यहां भक्तों ने झमाझम बारिश के बीच जल रूप में विराजमान राधारानी का धूमधाम से जन्मोत्सव मना कर पंचामृत अभिषेक किया, वहीं दिव्य आरती कर नगर में राधारानी की डोला शोभायात्रा निकाली। राधा-श्याम कुंड संगम को रंगीन लाइट की रोशनी से सजाया गया। श्रद्धालु राधारानी के संकीर्तन में लीन नजर आए। पूरा वातावरण राधारानी के जयघोष से गूंजता रहा। राधारानी को डोले में विराजमान कर बैंडबाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। नगर के महिला-पुरुषों ने डोले में विराजमान श्रीजी की आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। राधारानी के जन्मोत्सव पर राधारानी कुंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राधा-श्याम कुंड संगम भक्ति से सराबोर हो गया। यहां राधा जन्मोत्सव का अद्भुत नजारा था। सुबह से ही ढोल मृदंग ...