मथुरा, नवम्बर 29 -- राधाकुंड क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय माहौल गर्मा गया जब गौ रक्षक दल के सदस्य के ऊपर 30 से अधिक अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी करते हुए गौरक्षक दल सदस्य को गंभीरावस्था में उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार को राधाकुंड निवासी गौरक्षक दल सदस्य धीरज कौशिक मांस बिकने की सूचना पर हरिजन बस्ती राधाकुंड पहुंचे। आरोप है कि वहां पहुंचने पर उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला शांत होने पर धीरज अपने प्लॉट पर लौट गये। आरोप है कि कुछ समय बाद कुछ युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर धीरज पर हमला बोल दिया। इस दौरान पथराव भी किया गया। शोर शराबा सुन आसपास के लोगों को आता देख हमलावर भाग गये। सूचना पर पहुंची इलाका...