मथुरा, मई 20 -- मंगलवार सुबह राधा कुंड छटीकरा मार्ग पर चरकुला स्कूल के समीप कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ओटो में टक्कर मार दी। इसके चलते ओटो सवार पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये, इनमें एक महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गोवर्धन से प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह चिम्मनी शाह निवासी जलपाईगुडी, पश्चिम बंगाल अपने परिवार अपने परिवार के साथ राधा श्याम कुंड के दर्शन करने के बाद ऑटो में बैठकर वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चरकुला स्कूल के समीप यात्रियों से ओटो की कार से टक्कर हो गयी। इसके चलते ओटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो ओटो सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें चिम्मनी शाह, संपूर्ण, सीहसी शाह, सुमित्रा शाह, ज्योति, सुचंदा शाह गंभीर रूप से घ...