नई दिल्ली, जून 25 -- DMart Share: राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल एवेन्यू सुपरमार्केट्स लिमिटेड (डीमार्ट- DMart) के शेयर आने आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज मामूली तेजी देखी गई और यह 4292.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए थे। इधर, घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने हालिया नोट में क्विक कॉमर्स (QC) सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का हवाला देते हुए DMart पर सतर्क रुख बनाए रखा है। हालांकि ब्रोकरेज DMart के फिजिकल स्टोर विस्तार के बारे में पॉजिटिव है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इसके स्टोर की संख्या वर्तमान में 415 से बढ़कर FY28E तक 620 हो जाएगी। बता दें कि राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 14,98,48,238 हैं, यह कंपनी में कुल 23.03 फीसदी स्टेक के बराबर है।क्या है टारगेट प्राइस कोटक का मानना...