नई दिल्ली, जून 10 -- राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह 634 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील को माना जा रहा है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कुल 16 लाख शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। यह शेयरों की खरीद और बिक्री 4000 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ है। हालांकि, खरीदार और विक्रेता का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। बीएसई में एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर 4167.85 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3929.80 रुपये के लेवल पर आ गया है। यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर 30% तक चढ़ा, 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश2025 में एवन्यू सुप...