नई दिल्ली, मई 3 -- Dmart Q4 Result: शेयर बाजार के चर्चित निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। एवन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर घटा है। लेकिन रेवन्यू में गिरावट आई है। कंपनी की तरफ से 3 मई को नतीजों का ऐलान किया गया है। डीमार्ट ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान उनका नेट प्रॉफिट 551 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत गिरा है। बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में डीमार्ट का नेट प्रॉफिट 563 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनियोंं के लिए नए रास्ते खोलेगी के Rs.63000 करोड़ की राफेल डीलरेवन्यू करीब 17 प्रतिशत बढ़ा डीमार्ट (एवन्यू सुपरमार्ट्स) का रेवन्यू ...