नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के हर दांव पर बाजार की नजर होती है। हर निवेशक यह जानना चाहता है कि दमानी किस नए शेयर पर दांव लगा रहे हैं या कौन सा शेयर बेच रहे हैं। राधाकिशन दमानी का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी दांव है, जिस पर उन्हें तगड़ा फायदा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपना बहुप्रतीक्षित आईपीओ लाने के करीब है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकिशन दमानी की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1.58 पर्सेंट की हिस्सेदारी है। 9300 करोड़ रुपये है NSE में दमानी की हिस्सेदारी की वैल्यूराधाकिशन दमानी के पास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 3.91 करोड़ शेयर हैं। 2389 रुपये प्रति शेयर के हालिया अनलिस्टेड मार्केट प्राइस के हिसाब से दमानी के शेयरों की वैल्यू 9300 करोड़ रुपये है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दमानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आईपी...