हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 11 -- Vande Bharat Sleeper Train: बिहार को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन पटना-दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी। रेलवे ने इसी महीने यानी सितंबर अंत तक दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी महज साढ़े 11 घंटे में तय की जा सकेगी। पटना से यह ट्रेन रात 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े 7 बजे दिल्ली पहुंचा देगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात्रि के दौरान लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है। पटना से दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टाइम टेबल भी लगभग तय हो गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन पटना से रात में खुलेगी और बक्सर, आरा, पंडित दी...