नई दिल्ली, मई 17 -- India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और अन्य सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि देर रात 2:30 बजे फोन कर पाकिस्तान का आर्मी चीफ असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जगाया और इसकी जानकारी दी। शहबाज शरीफ ने यह खुलासा इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान मॉन्यूमेंट पर आयोजित एक विशेष 'यौम-ए-तशक्कुर' कार्यक्रम के दौरान किया। उनके बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा, "9 और 10 मई की रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने मुझे फोन किया और बताया कि हिंदुस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।...