रामपुर, जुलाई 5 -- जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा शुक्रवार को रात 12.30 पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। इमरजेंसी में मरीजों को दिए जाने वाले उपचार और तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी हासिल की। रात्रि में ही जनरल और मेडिकल वार्ड में पहुंचकर मरीजों के उपचार का फीडबैक लिया। निर्देश दिए कि वार्ड में मरीज संग में एक ही तीमारदार रुके। अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। ऐसा इसीलिए किया है कि आए दिन अस्पताल में बाहरी व्यक्तियों द्वारा मरीजों के उपचार के नाम पर वसूली की शिकायतें आ रही थीं। सीएमएस ने बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बिल्कुल बंद करा दिया है। अस्पताल में सभी स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से आईकार्ड पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...