नई दिल्ली, जून 30 -- केरल के त्रिशूर जिले में एक युवक रविवार तड़के नशे की हालत में थाने पहुंचा। उसने दावा किया कि उसके बैग में 2 नवजात शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस के अनुसार, युवक ने पुडुक्कड़ थाने में अधिकारियों को बताया कि ये नवजात शिशु एक महिला के साथ उसके संबंधों से पैदा हुए थे। लड़के ने दावा किया कि दोनों बच्चों की मौत अलग-अलग समय और स्थान पर हुई थी और उन्हें दफनाया गया था। पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र 26 वर्ष है, जबकि संबंधित महिला 21 वर्ष की है। दोनों अविवाहित हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- पापा मुझ पर शक मत करना.नवविवाहिता ने मरने से पहले पिता को भेजे भावुक ऑडियो मैसेज यह भी पढ़ें- तेलंगाना बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा ने दिया इस्तीफा, आखिर क्या रही वजह? सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया...