अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडे की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में अयोध्या धाम में व्यापारियों के माल को लाने व ले जाने के लिए रात्रि 11.00 बजे से प्रातः पांच बजे तक की छूट दिये जाने से की व्यवस्था से अवगत कराया गया। व्यापार संगठन के प्रतिनिधियो ने टूटी हुई सडको के मरम्मत कराये जाने, सीवर लाइन की कनेक्टिविटी दिलाये जाने व नगर निगम दवारा कामर्शियल वाहनों से लिए जाने वाले शुल्क सम्बन्धी प्रकरण को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। प्रकरण के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी दवारा सम्बन्धित विभागों से शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा उठाये अन्य मामलों को मौके पर ही सुनवाई करके...