गिरडीह, मार्च 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ईद की खरीददारी चरम पर है। इसको लेकर शहर की सड़कों पर जाम अब लोगों और खरीददारों के साथ दुकानदारों को भी परेशान कर रहा है। इससे निजात देने को डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और श्याम किशोर महतो के साथ मौलाना आजाद चौक, स्टेशन रोड, पदम चौक आदि का दौरा किया। इस दौरान दुकानदारों से भी बात की गई। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता इरशाद अहमद वारिस, शाहनवाज अंसारी, मुमताज आलम उर्फ तुफान, इश्तियाक अंसारी, नौशाद अहमद चांद ने ईद पर बाजार में खरीददारों की भीड़ बढ़ने और रात साढ़े नौ बजे से ही भारी वाहनों के प्रवेश से होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया। कहा कि नो-इंट्री का समय रात 11 बजे होने से दुकानदारों को बड़ी राहत होगी। इसपर डीएसपी ने कहा कि फिलहाल नो-इंट्री रात 10 बजे तक कर दी गई है। इस दौरान ...