प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर को सहालग में जाम से निजात दिलाने के लिए सीओ सिटी ने रात 10 बजे तक नो इंट्री के प्वाइंट तय किया है। साथ ही शहर में कई सड़क पर ई रिक्शा और कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि पेट्रोलियम टैंकर, रोडवेज, प्राइवेट बस, हल्के व्यवसायिक वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का सुबह आठ से रात 10 बजे तक नगर क्षेत्र में प्रवेश बंद रहेगा। भारी वाहन रोकने के लिए भुपियामऊ, कटरा मेदनीगंज चौराहा, सुखपाल नगर तिराहा, रंजीतपुर चिलबिला से सोनांवा बार्डर के पास स्थान तय किए गए हैं। शहर में भंगवा चुंगी से सदर मोड़ तक बस, व्यवसायिक वाहनों पर वन-वे लागू रहेगा। राजापाल चौराहा से घंटाघर चौराहा की ओर दो पहिया व एम्बुलेंस का प्रवेश अनुमन्य रहेगा। ई-रिक्शा का प...