गढ़वा, अप्रैल 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने एहतियात के तौर पर एक बार फिर शहर में अवैध पटाखा बिक्री की जांच को लेकर सोमवार औचक छापेमारी की। गढ़वा में जिन चार दुकानों में छापेमारी की गई उन सभी दुकानों में पूर्व में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखों की बिक्री का आरोप था। छापेमारी के दौरान उक्त सभी दुकानों में किसी भी रूप में पटाखा या कोई अन्य विस्फोटक नहीं मिला। उक्त दुकानदारों ने बताया कि होली के आसपास की गई एसडीएम की छापेमारी के बाद इन्होंने इस व्यवसाय को छोड़ दिया है। उसपर एसडीओ ने चेतावनी देते हुए अपने आदेश को दोहराते हुये कहा कि बिना लाइसेंस पटाखे बिक्री नहीं होने चाहिए। अगर चोरी छुपे बेचते हुए बाद में कभी पकड़े गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हाल में कुछ दिनो से देखने को मिल रहा है कि बारात...