मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में शादी समेत अन्य समारोहों में गाना नहीं बजेगा। पटाखों पर पूर्णतः प्रतिबंध के साथ ही गाना बजाने पर भी यह शर्त लगाई गई है। अपर पुलिस महानिदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। आमजनों से इसमें सहयोग की अपील की है। सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (रेल सहित) को यह निर्देश दिया गया है। निर्देश दिया गया है कि जम्मू कश्मीर राज्य के पहलगाम में घटित आतंकी घटना के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सामरिक स्थिति उत्पन्न है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में भारत-पाकिस्तान तनाव के दृष्टिकोण से समस्त व्यवस्था को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। अभी राज्य में लग्न के कारण वैवाहिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। वैवाहिक समारोहों में देर रात तक ऊंची आवाज में संगीत बजाया जा रहा है। नियमानुसार रात...