देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न थानों में डीजे संचालक, डीजे मालिक, मैरेज हाल प्रबंधक, रोड लाइट संचालक व टेंट हाउस मालिकों के साथ पुलिस ने बैठक आयोजित की। जिसमें उन्हें कानून व्यवस्था का हर हाल में पालन करने व ध्वनि प्रदूषण को लेकर भी निर्देश दिया गया। सीओ भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव ने बनकटा थाने में बैठक की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के डीजे सिस्टम व लाडस्पीकर के लिए ध्वनि सीमा, समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है। उसका कड़ाई से पालन किया जाए। रात 10 बजे के बाद अनाधिकृत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में रोड जाम, अवैध आतिशबाजी तथा सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नियंत्रण के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। मैरेज हाल व टेंट हाउस संचालक ...