गंगापार, सितम्बर 20 -- एक महीने से महुआरीखुर्द गांव में जमे बरसाती पानी से बीमारी फैलने की आशंका की खबर प्रकाशित होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी संग पहुंच जमे पानी को शुक्रवार रात निकलवाना शुरू किए, लेकिन रात होने के कारण पूरी तरह पानी निकाला नहीं जा सका और दूसरे दिन बस्ती बजबजाती रही तथा मुख्य मार्ग पर जाम लगता रहा, लेकिन जेसीबी नहीं आया। मांडा ब्लॉक के महुआरीखुर्द ग्राम पंचायत में पिछले एक महीने से जमे बरसाती की खबर सोमवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने एक महीने से महुआरीखुर्द में भरा है बारिश का पानी, बीमार हो रहे लोग खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर का असर हुआ और जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार सायं पीडब्ल्यूडी के जेई सत्य वीर सिंह, स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ जेसीबी सहित महुआरीखुर्द ...