अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा। सोमवार रात दिल्ली में लाल किले के नजदीक कार में हुए बम धमाके ने लोगों को हिला कर रख दिया। ऊपर से धमाके में अमरोहा निवासी अशोक कुमार की मौत की खबर सुनकर लोग जहां अवाक रह गए तो वहीं पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। इनपुट मिलते ही हरकत में आए एसपी अमित कुमार आनंद ने आनन-फानन में पुलिस टीमों को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौला की ओर दौड़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक अशोक को लेकर पूरी जानकारी जुटाई। वहीं, तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क साधते हुए बम धमाके में अशोक की मौत होने की तस्दीक की। उधर, रात होते-होते अशोक की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तैरने लगी। जिसे जानकर हर कोई बेचैन नजर आया। रात में करीब 11 बजे जब दिल्ली पुलिस की ओर से बम धमाके के मृतकों और घायलों की सूची जारी की गई तो उस वक्त एसपी अमित कुमार आनंद प...