फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- पलवल। गांव बामनीखेड़ा स्थित रेलवे फाटक पर बने फ्लाईओवर पर रात के समय अंधेरा छा जाता है। इस पर लगी हुई लाइटें बंद पड़ी हुई हैं। अंधेरे में इसका सफर लोगों के लिए खतरा साबित हो रहा है। आशंका है कि ऐसे में रेलवे ओवरब्रिज पर रात के समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस ओवरब्रिज से दर्जनभर गाँवों के लोग गुजरते हैं। फिर भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 32 करोड़ की लागत से वर्ष 2018 के अप्रैल माह में शुरू हुआ था। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद इलाके के लोगों को फायदा तो पहुंचा। यह फ्लाईओवर वाई सेप में बना हुआ है। जिस काऱण इस पर तीव्र मोड़ भी है। विभाग की तरफ से इस पर लाइटें लगा दी गई है लेकिन ये जलती नहीं है। इन लाइटों में बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण यहाँ अँधेरा रहता है जि...