कटिहार, अप्रैल 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के जिले में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। जहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है, वहीं रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, गुरुवार को कटिहार में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अब तक पछुआ हवा 6 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही थी, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसकी दिशा बदलकर दक्षिणी हो जाएगी। इसका असर विशेष रूप से रात के तापमान पर पड़ेगा, जिससे रातें थोड़ी ठंडी और आरामदायक महसूस होंगी। आसमान साफ व मौसम शुष्क उन्होंने बताया कि फिलहाल आसमान पूरी तरह साफ है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। वर्षा की कोई संभावना नहीं है। इ...