बरेली, मई 6 -- झमाझम बारिश से पारा गिर गया है और मौसम में गर्मी का असर गायब हो गया। देर रात कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सुबह भी हल्की बूंदाबादी होती रही, लेकिन दिन में धूप निकलने से एक बार फिर गर्मी का प्रभाव बढ़ गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं। दो दिन से आसमान में बादल छा रहे थे। रविवार की शाम से मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। उसके बाद बारिश थमी, लेकिन मौसम से गर्मी का असर करीब गायब हो गया। देर रात एक बार फिर झमाझम बारिश हुई। बीते चौबीस घंटे में मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार करीब 46.4 मिमी बारिश हुई। इस तरह बीते दो दिनों में करीब 50 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अभी तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री ...