एटा, अगस्त 9 -- शुक्रवार रात से अगले दिन शनिवार को दोपहर तक रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश ने पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से जनमानस को राहत दिलाई। त्योहार के दिन बारिश होने से मार्गों पर कीचड़ और जलभराव से राहगीरों दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। शनिवार को सुबह चार से सात बजे तक लगातार तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर अधिकांश सभी मुख्य मार्गों और उनकी फुटपाथों पर कई-कई फीट तक जलभराव हो गया। प्रेमनगर, शिवगंज, नई बस्ती, शांति नगर, कटरा मोहल्ला, होली मोहल्ला, अरुणा नगर, रैवाड़ी मोहल्ला समेत शहर के मोहल्लों की गलियों में बारिश का पानी भर गया। इतना ही नहीं मुख्य बाजार घंटाघर, बूरामंडी, किराना बाजार, सब्जी मंडी, गांधी मार्केट, बांस मंडी, हाथी गेट में भी जल निकासी अवरुद्ध होने से जलभराव की गंभीर स्थिति बनी रही। बारिश में सड़कों पर जलभराव ह...