पीलीभीत, मई 27 -- रविवार की रात से सोमवार सुबह तक रिमझिम और छाए बादलों के बीच तराई में मई माह ने लोगों को हैरान कर रखा है। जहां एक तरफ किसानों के खेतों को नमी मिली है तो वहीं दूसरी तरफ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार की रात से लगातार रूक-रूक कर होती रही रिमझिम का ही असर रहा कि तापमान में गिरावट दर्ज होने के अलावा मौसम की तासीर बदल गई है। मई में चलने वाली गरम लू के थपेड़े इन दिनों खुशनुमा हवा के झोंके बन कर महसूस हो रहे हैं। बारिश से लोगों ने गर्मी में राहत महसूस की है। रविवार की देर रात मौसम में बदलाव हुआ और तड़के पूरनपुर में करीब चार बजे अचानक मौसम बदल गया। बारिश शुरू हो गई। शुरुआती दौर में तेज बारिश होने के बाद फिर धीरे-धीरे बारिश का क्रम बना रहा। अचानक बारिश शुरू होने से तापमान में गिरावट दर्ज की है। जिला मुख्...