जहानाबाद, अगस्त 13 -- बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत - बोरिंग चलाकर धान की फसल को बचा रहे थे लोग जहानाबाद, नगर संवाददाता जहानाबाद में बुधवार को झमाझम बारिश हुई दिन भर बादल नहीं निकले लोग बुधवार की सुबह जगे तो कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात से उनका सामना हुआ। मंगलवार की रात से ही वर्षा का सिलसिला शुरू हुआ जो बुधवार की शाम 4:00 बजे तक जारी रहा। इंद्रदेव मेहरबान हुए तो जिले के आहर, पोखर सभी पानी से लबालब भर गए। रोपे गए धान के खेतों में पानी की कोई कमी नहीं रही। बल्कि निचले इलाके के खेत से किसानों को पानी निकालने का इंतजाम करना पड़ा। जहानाबाद में इस साल मानसून अब तक साथ देता आया है। हालांकि अभी भी जिले में सामान्य के मुकाबले 27 फीसदी कम वर्षा हुई है। लेकिन धान की रोपनी की शुरुआत से लेकर अभी तक किसानों को ...