गिरडीह, अगस्त 7 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया के नवाआहार गांव में गुरुवार सुबह एक कुएं से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव कुएं में पाया गया। मृतक व्यक्ति का पहचान रामजी राय के रूप में हुई है। जो राज मिस्त्री का कार्य कर अपने परिजनों का जीवन यापन करता था। बताया जाता है कि वह बुधवार रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अचानक लापता हो गया था। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों के साथ मिलकर जब आसपास खोजबीन की गई, तो घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पुराने कुएं में उसका शव देखा गया। सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिससे उसकी मौत के क...