बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- चार दिन पूर्व रिश्तेदार में आया दिव्यांग युवक देर शाम लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद 12 घण्टे बाद युवक का शव किसान के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। खेतों में जानवरों व पशुओं की रखवाली को लगाये तारों की चपेट में आने से मौत की वजह बताते हुए रंजिशन शव को दूसरे खेत में फेंकने का आरोप है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गंगातटीय गांव निजामपुर बांगर निवासी मनोज लोधी पुत्र विजयपाल का 32 वर्षीय करीबी रिश्तेदार अमरपाल उर्फ अमरू पुत्र राजपाल निवासी गांव-पूठी नसीराबाद, थाना औरंगाबाद चार दिन पूर्व गांव आया था। बताया कि अमरपाल शनिवार की देर शाम बाबा महेश्वर दास की कुटी के लिये घर से निकल जंगल में लापता हो गया। निजामपुर के रिश्तेदार...