सीवान, अक्टूबर 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आई तेज हवा और बारिश से इसका खासतौर इसका बुरा असर मानव जीवन पर पड़ा है। रोजमर्रा की जिंदगी भी फेर बदल कर दिया है। इसमें बिजली को 24 घंटे गुल होने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। टंकी में पानी खत्म, वाशिंग मशीन बंद, मोबाइल डिस्चार्ज सहित कई समस्याएं उत्पन्न हुई है। इधर सबसे बड़ी समस्या मोबाइल का डिस्चार्ज होना है। इसमें मोबाइल चार्ज के लिए दुकानों, इन्वर्टर जेनरेटर पर भागते नजर आ रहे हैं। बिजली गुल रहने से परेशानी नजर आ रही है। इसका असर खास तौर से देहात के लोगों को भुगतना पड़ता है। हालांकि मूर्ति विसर्जन के लिए विभाग ने निर्धारित समय से बिजली की सप्लाई को बंद किया था लेकिन उसके बाद भी अभी भी बिजली बंद है। जिससे आम जनता काफी परेशान है। हमेशा नजर बिजली की तरफ लोगों की है कब बिजली आएगी इसक...