हापुड़, जून 30 -- नगर में बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी और तपती धूप से लोग परेशान थे। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी और उमस ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा था। रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होगी, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग उदास हो गए, रविवार की रात से शुरू हुई बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। बारिश देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश होने से लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान देखी गई। खासकर बच्चों और युवाओं ने बारिश का भरपूर आनंद लिया। सुबह-सुबह ठंडी हवा और बारिश की बूंदों से वातावरण तरोताजा हो गया। गर्मी और उमस से परेशान लोग घरों से बाहर निकले और बारिश में भीगते नजर आए। हालांकि, कुछ न...