लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- रविवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सोमवार को भी पूरा दिन रुक रुककर होती रही। सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बौछारें पड़ती रहीं, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। बाजारों, गलियों और मोहल्लों में जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। बारिश के कारण बाजारों में चहल-पहल कम दिखी। कई दुकानदारों ने पानी भर जाने के चलते अपनी दुकानें देर से खोलीं, वहीं फुटपाथ और ठेला लगाने वाले दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर सीधा असर पड़ा। दिहाड़ी मजदूर भी सुबह से शुरू हुई बारिश से परेशान दिखे। बारिश की वजह से उन्हें मजदूरी नहीं मिल पाई। उधर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में भी बारिश से लोग बेहाल रहे। शहर के अस्पताल रोड, गोला रोड, आवास विकास कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के आसपास और कई अन्य इलाकों में जलभराव इतना बढ़...