भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दो दिनों की तुलना में सूरज की तपिश शुक्रवार को कुछ ज्यादा रही। जिससे दिन में लोगों को गर्म कपड़े पहने रहने की दशा में हल्की गर्मी का एहसास हुआ। जबकि आर्द्रता कम हुई तो बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक कनकनी कम रही। हालांकि रात का पारा चढ़ने के बावजूद ठंड के तेवरों में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले 48 घंटे में दिन संग रात के तापमान में दो से ढाई डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी तो हवाओं में कनकनी बढ़ेगी। 1.3 डिसे दिन का तो 1.2 डिसे रात का पारा उछला बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस उछल गया। बीते आठ दिनों में पहला ऐसा मौका रहा जबकि लगातार लुढ़क रहे रात के तापम...