भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की अलसुबह तक जहां ओस एकदम नहीं पड़ी तो वहीं रात का मौसम भी सामान्य रहा। हालांकि गुरुवार की सुबह में हल्की ओस पड़ी और लोगों को ठंड का एहसास हुआ। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे ही दिन का मौसम शुष्क होता गया। इस दौरान दिन में लोगों को गुनगुनी धूप के बीच हल्की धूप का एहसास हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन शनिवार से मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। दिन का पारा 0.2 डिसे तो 0.4 डिसे चढ़ा रात का पारा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन के तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की तो रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक र...