संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के इस उमस भरी गर्मी में जिले की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। हालत यह है कि रात भर हर दस-पंद्रह मिनट के बाद ट्रिपिंग होती रही। जिससे लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है। यह समस्या सबसे अधिक तो शहरी क्षेत्रों में हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कब बिजली कट जाय इसका किसी को पता नहीं रहता। ऐसे में उपभोक्ताओं का गुस्सा कभी भी बिजली विभाग पर फूट सकता है। खलीलाबाद डिवीजन के तहत आने वाले शहरी क्षेत्रों में रात्रि भर बिजली की ट्रिपिंग होती रही। शहर के मोतीनगर, टीचर कालोनी, बरदहिया बाजार, नेदुला, गोला बजार समेत अन्य मोहल्लों में तो कितनी बार बिजली कटी यह किसी से छिपा नहीं है। जब रात्रि में लोगों को थोड़ी नींद लगती थी कि अचानक बिजली कट जाती थी। ऐसे में जब लोगों की नींद एक बार खुल ...