नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अभिषेक शर्मा अब एक बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट में बन चुके हैं। घरेलू क्रिकेट से आईपीएल और आईपीएल से भारतीय टीम का सफर अभिषेक शर्मा तय कर चुके हैं। इसमें उनकी मेहनत काम आई है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब अभिषेक शर्मा रात-रात भर पार्टी करते थे और डेटिंग करते थे। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और क्रिकेटर से कोच बने योगराज सिंह ने कही है। योगराज ने दावा किया है कि पार्टी ब्वॉय की इमेज रखने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज ने ही सुधारा था। योगराज सिंह ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट दिए इंटरव्यू में बताया कि अभिषेक शर्मा के पापा राजकुमार शर्मा खुद एक कोच थे, लेकिन अभिषेक उनके हाथों से निकल चुके थे। युवराज सिंह थे, जिन्होंने अभिषेक को अपनी कस्टडी में लिया और उनकी जिंदगी बदली। योगराज सिंह ने बताया, "युवराज ...