लखनऊ, नवम्बर 8 -- पीएनजी की क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन ठीक होने में सुबह के पौने तीन बज गए। इससे 25 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित रहे। गोमती नदी क्रॉसिंग पर पलासियो मॉल के पास शुक्रवार की शाम को पीएनजी की मुख्य पाइपलाइन फट गई थी। ग्रीन गैस के कर्मचारियों ने लगातार काम करते हुए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन तो दुरुस्त कर दी लेकिन बड़ी आबादी को इस बीच खामियाजा भुगतना पड़ा। गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी, ओमेक्स सहित कई इलाकों में शुक्रवार की शाम से लेकर रात तक चूल्हे ठंडे पड़े रहे। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि सुबह की चाय से पहले पाइपलाइन दुरुस्त हो गई और सप्लाई बहाल हो गई। पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की जो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी 125 एमएम मोटी है। नतीजतन इससे जुड़े बड़े इलाकों्र कई अपार्टमेंट में सप्लाई ठप हो गई। लोगों को शा...