कुशीनगर, जुलाई 6 -- कुशीनगर। स्थानीय उपकेंद्र से बिजली की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। एक सप्ताह से लगातार रात में करीब 17 बार लाइन ट्रिप हो रही है और पूरी रात में लगभग चार घंटे ही बिजली की आपूर्ति मिल पा रही है। वहीं दिन में बिजली मिलने का कोई समय नहीं है। कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई निश्चित शेड्यूल नहीं रह गया है। कसया से आने वाली मेन लाइन में प्रतिदिन फाल्ट के कारण रामकोला उपकेन्द्र से जुड़े उपभोक्ताओं का हाल बेहाल हो गया है। न जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी, कोई इस समस्या को दूर कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। भीषण गर्मी से राहत देने का एकमात्र साधन बिजली व्यवस्था रामकोला उपकेंद्र की पूरी तरह चरमरा गई है। ओवरलोड के कारण दिन में बेतहाशा कटौती से उपकेंद्र से जुड़े शहर और गांव सभी जगह के उपभोक्ताओं को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही...