लातेहार, मई 31 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर के जंगलों में अवैध रूप से तोड़े गए केंदू पतों को विभिन्न वाहनों के जरिए रात के अंधेरे में परिवहन कर गोदाम तक पहुंचाया जाता है। इसका खुलासा बीते गुरुवार को तब हुआ,जब एक केंदू पत्तों से ओवर लोड ट्रक सं - सीजी 04एलडी 9157 को रात में लोगों ने कुटमू चौक से गुजरते देखा और काफी हैरानी जताई। वहीं बेतला क्षेत्र के फोरेस्ट चेकपोस्ट पर तैनात वनकर्मियों की माने तो वे अपने विभागीय अधिकारियों के आदेश का पालन करने को विवश हैं। नाका कर्मियों में अधिकारियों का खौफ इस कदर है कि वे बीड़ी पता के अवैध परिवहन में लगे वाहनों के कागजातों की जांच तो दूर,ओवर लोडिंग के बारे में कुछ टोकना भी मुनासिब नहीं समझते। हालांकि इसबारे में वनपाल संतोष सिंह ने बिना कोई वैध परमिट के वाहनों को नाका से नहीं गुजरने देने के लिए सभी नाका कर...