भागलपुर, नवम्बर 19 -- अकबरनगर नगर पंचायत की छोटी श्रीरामपुर कोठी स्थित वार्ड संख्या एक में मंगलवार की सुबह इंटर के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सुबह जब घर का दरवाज़ा देर तक नहीं खुला तो परिजनों को शंका हुआ। अंदर जाकर देखा तो छात्र फंदे से झूलता मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान राजा कुमार (18), पिता अरुण साह के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर रात किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि, परिजनों का मानना है कि यह विवाद इतना गंभीर नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। इसके बावजूद युवक ने यह निर्णय क्यों लिया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पिता के बया...