औरैया, जनवरी 6 -- औरैया, संवाददाता।कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अचानक शुरू हुई कार्रवाई से हाइवे पर गुजर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कारों और बाइकों को रोककर उनकी डिग्गी खुलवाकर बारीकी से जांच की। इंडियन ऑयल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गनेश गुप्ता ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ चौकी के सामने हाइवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चारपहिया वाहनों की डिग्गी और इंजन की गहन जांच की गई, वहीं दोपहिया वाहनों को भी रोककर दस्तावेजों की पड़ताल की गई। रात्रि के समय अचानक हुई सघन चेकिंग से कई वाहन चालक असहज नजर आए। कुछ देर के लिए हाइवे पर वाहनों की कतार भी लग गई। पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी। चौकी प्रभारी गनेश गुप्ता ने बताया कि अपराधों पर अंकुश ...