साहिबगंज, नवम्बर 29 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर क्षेत्र में संचालित पत्थर क्रशर प्रदूषण नियम-कानून ताक पर रख क्रेशर चला रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड के डाटा पाड़ा पहाड़ स्थित पत्थर क्रयर रात भर चलने से डाटा पांडा, फूलचुआं, पथरिया, झरना टोला, चोरामोड सहित अन्य गांव के लोगों का जीना मुहाल हो गया। क्रेशर की ध्वनि एवं धुल कण उड़ने से पुरे क्षेत्र का वातावरण दुषित हो जाता है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीण रमेश बेसरा, राबिन गुड्डू आदि ने बताया की क्रसर के उड़ते धूलकण से घरों के अंदर का बिछावन, आंगन, पीने पानी सब कुछ धुल से भर जाता है। तथा क्रेशर के क्रेशर की ध्वनि से लोग रात मे चैन नींद नहीं सो पा रहे हैं । ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन उपायुक्त साहेबगंज देकर रात मे क्रेशर बंद कराने मांग किया । ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से बताया ...