लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार की रात को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, पुलिस प्रेक्षक बुरुगू राजा कुमारी तथा व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक की अध्यक्षता में सुपर जोनल दंडाधिकारी/जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में आगामी मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था, सुरक्षा तैयारी, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध, ...