भागलपुर, जुलाई 22 -- नारायणपुर संवाद सूत्र। प्रखंड के भगवान पेट्रोल पंप से पूरब एनएच पर रविवार की रात 11 बजे सिपाही द्वारा ट्रक चालक की पिटाई को लेकर खूब हंगामा हुआ। आरोप था कि पैसे को लेकर ट्रक चालक की पिटाई की गई।ट्रक चालकों ने भी ट्रक आड़ा-तिरछा कर जाम लगा दिया। चालक का नारायणपुर सीएचएसी में इलाज भी कराया गया और उसने थाने में लिखित शिकायत की। लेकिन आरोपी सिपाही ने कुछ लोगों के सहयोग से चालक से समझौता कर लिया और गले मिल मामले को शांत कराया। दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार की रात ट्रकों को नारायणपुर चौक से पश्चिम रोका गया था। इसी दौरान बालू लोड किया एक ट्रक ओवरटेक कर आगे बढ़ रहा था जिसपर भवानीपुर गश्ती दल के सिपाही ने लाठी चला थी। चालक का आरोप था कि उसपर लाठी चलायी गई। इस बात को लेकर रविवार की रात हाईवे पर हंगामा हुआ। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ...