संवाददाता, अगस्त 4 -- पूर्णिया में अंधविश्वास के चक्कर में नानी और नातिन की एक साथ मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार की रात सोते वक्त सांप ने दोनों को काट लिया था। लेकिन अस्पताल ले जाने की बजाय परिजन सुबह तक झाड़-फूंक करते रहे। जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई, और घर में ही मौत हो गई। केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 स्थित डहरिया जमैया टोला में बीती रात मृतका बाली हांसदा उर्फ छोटू की 40 वर्षीया पत्नी पूनम मूर्मू एवं उसकी नातिन 5 वर्षीया आरोही किस्कू एक साथ घर में सो रही थी।‌ रविवार की‌ रात्रि लगभग दो बजे जहरीले सांप ने सोए हुए नानी और नातिन को डस लिया। पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर परिजन जगे और झाड़- फूंक करने लगे। झाड़-फूंक करते-करते सुबह हो गई। इस बीच नानी-नातिन की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्...