गोरखपुर, सितम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रजिस्ट्री विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण सोमवार रात में काश्तकारों को रजिस्ट्री कार्यालय में मायूस होना पड़ा। इसके साथ ही लोगों ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी भी जताई। दोपहर से पहुंचे काश्तकारों ने रात 10 बजे सवाल उठाया कि विकास परियोजनाओं की रजिस्ट्री करने पहुंचे लोगों को न बैठने की सुविधा है और न प्यास बुझाने की। आक्रोशित लोगों ने शोर मचाया, लेकिन अधिकारी कर्मचारी खामोश होकर सुनते रहे। बालापार टिकरिया, गोरखपुर-पिपराइच एवं विरासत गलियारे सहित अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत रजिस्ट्री कराई जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय में छह घंटे इंतजार करने के बाद भी लोगों को बिना रजिस्ट्री के ही मायूस लौटना पड़ा। बालापार के संजय गौतम एवं महेंद्र पांडेय ने बताया कि वे रात 10.30 बजे तक रुके थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं ह...