बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच,संवाददाता। मोतीपुर रेंज से लगे अड़गोड़वा गांव की सड़क पर रविावर की देर रात तेंदुआ चहलकदमी करता दिखा। सामने तेंदुए को देखकर ग्रामीण शोर मचाने लगे। भीड़ देखकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। आबादी के किनारे तेंदुए की आमद ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। वन विभाग से पिंजर लगाने व निगरानी बढ़ाने की मांग ग्रामीणों ने की है। तेंदुए के सड़क पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के मोतीपुर रेंज से अड़गोड़वा गांव लगा हुआ है। शिकार की तलाश में तेंदुए तेजी से आबादी की ओर कदम बढ़ाने लगे हैं। रविवार की देर रात को लोग घरों के बाहर घूम रहे थे,तभी उनकी नजर सड़क पर टहलते हुए तेंदुए पर पड़ी। ग्रामीण एकजुट होकर हांका लगाने लगे। लाठी-डंडों से लेकर लोग चिल्लाने लगे। त...