रिषिकेष, दिसम्बर 16 -- कोहरे में सड़क हादसों को रोकने के लिए संभागीय परिवहन विभाग सख्त हो गया है। विभागीय टीम अब ऋषिकेश में मुख्य और संपर्क मार्गों के किनारे रात में वाहनों को खड़ा करने वालों का चालान करेगी। निजी भूमि पर भी इस तरह की पार्किंग मिली, तो भू-स्वामी के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू करने से पहले जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है, जिसमें एक-दो दिन तक इस बाबत वाहन चालकों को आवश्यक जानकारी दी जाएगी, जिसमें ऋषिकेश और रायवाला कोतवाली का सहयोग भी लिया जाएगा। बावजूद, बाज नहीं आने वाले वाहन स्वामियों और चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। एआरटीओ रश्मि पंत के अनुसार कोहरे में सड़कों की जड़ में खड़े इस तरह के वाहन हादसों का कारण बन सकते हैं, जिसके चलते हरिद्वार बाईपास मार्ग, ...