छपरा, अगस्त 9 -- नशे में धुत चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा थानाक्षेत्र के टेहटी दामोदरपुर मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे टहल रही आधा दर्जन किशोरियों को एक अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सभी किशोरियां घायल हो गईं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। टक्कर लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर वाहन को रोक लिया और चालक को पकड़कर बंधक बना लिया। घायलों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक किशोरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल किशोरियों में टेहटी निवासी खुश्बू कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रियांशु कुमारी समेत छह के नाम शामिल हैं। सूचना पर डायल 112...